इंटर में जिले में प्रथम रहीं अशोक हाल मजखाली की अन्वेशा
रानीखेत (अल्मोड़ा)। आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। यहां मजखाली स्थित अशोक हाल गर्ल्स स्कूल के परिणाम इस बार भी शत प्रतिशत रहे। बारहवीं की परीक्षा में शामिल सभी 17 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। अन्वेशा दुबे ने 97.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अल्मोड़ा जिल में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनकी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी है।
अशोक हाल गर्ल्स स्कूल मजखाली में इंटर में अन्वेशा के अलावा काव्या मेहरा ने 97.50 प्रतिशत और दिशा लोहनी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। बारहवीं में अन्वेशा दुबे ने राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र में 100 अंक प्राप्त किए हैं। अशोक हाल गर्ल्स स्कूल में हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के परिणाम शत प्रतिशत रहे। प्रधानाचार्य हेमंत कुमार राय ने बताया कि छात्राओं ने कठिन मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि आईसीएसई हाईस्कूल के परिणाम भी शानदार रहे। 14 छात्राओं ने परीक्षा दी और सभी छात्राएं ससम्मान उत्तीर्ण हुई हैं। कृतिका तिवारी ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। उनके अलावा शैलजा झुनझुनवाला ने 90.80 फीसदी, अभिनीत कौर सहोता ने 88. 30 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। छात्राओं की इस सफलता पर वरिष्ठ प्रधानाचार्य आसिम अली, प्रधानाचार्य हेमंत कुमार राय सहित तमाम शिक्षकों ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है