ऑल सेंट कॉलेज की छात्रा पावनी ने नैनीताल किया टॉप
नैैनीताल। नगर में कक्षा दसवीं (आईसीएसई) से जुड़े चारों कॉलेजों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इस दौरान ऑल सेंट कॉलेज की छात्रा पावनी नारंग ने 98 फीसदी अंक हासिल कर नैनीताल में पहला स्थान हालिस किया। वहीं सेंट मेरी कांवेंट की फातिमा सिद्दीकी 97.8 अंक पाकर दूसरे व ऑल सेंट की ही आरूषि चंदोला 97 फीसदी अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
ऑल सेंट कॉलेज की पावनी नारंग ने 98 फीसदी अंकों के साथ पहला, आरुषि चंदोला 97 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय व दिव्यांश चौधरी 96 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। सेंट मैरी कांवेंट में फातिमा सिद्दीकी ने 97.8 फीसदी अंकों के साथ प्रथम, राशि बिष्ट 96 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय व मान्या पंत 95.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही।
सेंट जोसफ कॉलेज में दिव्यांश भंडारी ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, अभिनव पंत 96.2 के साथ दूसरा व आदित्य स्याल ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। शेरवुड कॉलेज में आदित्य राज ने 95.8 फीसदी अंक के साथ पहला, सारा के ग्रेवाल ने 93.8 दूसरा व प्रज्ञा भसीन 93.6 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। इधर स्कूलों के प्रधानाचार्य अमन दीप संधु, किरन जरमाया, ब्रदर हैक्टर पिंटों, मंजुषा ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की