दो माह पूर होने को, कब बनेगी सर्विस रोड और फुटपाथ
रुद्रपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-87 की चौड़ीकरण की जद में आ रही करीब 130 दुकानों के ध्वस्तीकरण के दो माह होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक हाईवे किनारे सर्विस रोड नहीं बन सकी है। हाईवे का चौड़ीकरण का कार्य नहीं होने के कारण यहां लोगों ने वाहनों की पार्किंग शुरू कर दी है। कई लोग हाइवे से सटाकर भी वाहन खड़े कर रहे हैं, इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
हाईवे किनारे की हटाई गई दुकानों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई हैं। बाजार या अन्य काम से आए लोग अपने वाहनों को हाईवे किनारे खड़ा कर रहे हैं। वर्तमान में हाईवे 44 मीटर चौड़ा है। रामपुर की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग -87 का चौड़ीकरण किया जाना है। इसके बाद यह राजमार्ग 60 मीटर तक चौड़ा हो जाएगा। इसके चलते जिला प्रशासन ने 17 मार्च 2023 को डीडी चौक से लेकर इंदिरा चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग-87 के किनारे से जेसीबी मशीन के माध्यम से दुकानों का ध्वस्तीकरण किया था। दुकानों से हटाकर खाली किए गए स्थान पर सर्विस रोड के साथ ही फुटपाथ का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है लेकिन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के करीब दो माह बाद भी सर्विस रोड और फुटपाथ के निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इससे बरसात में जहां कीचड़ की समस्या होने की आशंका है, वहीं खाली कराए गए स्थान पर अवैध पार्किंग होने लगी है। इसके बावजूद जिला प्रशासन व संबंधित विभाग इस कार्य को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद प्रसाद डोबरियाल ने बताया कि इस राजमार्ग के किनारे सर्विस रोड बनाया जाएगा। जिसके दोनों ओर नालियों के ऊपर जरूरत के अनुसार फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए आगणन बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा