Fri. Nov 22nd, 2024

पीवी सिंधु और प्रणय को मिली हार, त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भारत को क्लीन स्वीप से बचाया

महिला बैडमिंटन खिलाड़ी त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने सुदीरमन कप में भारत को चीनी ताइपे के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचा लिया। भारतीय टीम को चीनी ताइपे ने 4-1 से शिकस्त दी। भारत ग्रुप सी के मुकाबले में 0-4 पिछड़ रहा था और फिर त्रीसा व गायत्री की जोड़ी ने अंतिम महिला युगल मैच जीतकर स्कोर 1-4 कर दिया। विश्व की सातवें नंबर की जोड़ी त्रीसा-गायत्री ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए ली और टेंग की जोड़ी को 15-21, 21-18, 21-13 से जीत दर्ज की।

इससे पहले, तनीषा क्रास्टो और के साई प्रतीक की जोड़ी, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, एचएस प्रणय, सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अपने-अपने मुकाबलों में हार गई। तनीषा और प्रतीक को मिश्रित युगल में यांग पो और हू लिंग फैंग की जोड़ी से 21-18, 24-26, 6-21 से शिकस्त मिली।

इसके बाद प्रणय विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी टियान चेन से सीधे गेमों में 19-21, 15-21 से हार गए और भारत 0-2 से पिछड़ गया। अब पीवी सिंधु के ऊपर भारत की वापसी कराने की जिम्मेदारी बढ़ गई थी, लेकिन वह भी विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ताई ज्यू यिंग से एक घंटे और चार मिनट में ही 14-21, 21-18, 17-21 से हार गईं। भारत यहां से 0-3 से पीछे हो गया।

हालांकि, भारत का हार का सिलसिला जारी रहा और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराट शेट्टी की जोड़ी को पुरुष युगल में ली यांग और यी वोंग वेई के हाथों 13-21, 21-17, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *