यमुना-मसूरी पेयजल योजना से आखिरकार Mussoorie पहुंचा पानी, हफ्तेभर में मिलने लगेगा 144 करोड़ की योजना का लाभ
मसूरी: वर्ष 2020 में शुरू की गई 144 करोड़ की यमुना-मसूरी पेयजल योजना से आखिरकार पानी मसूरी तक पहुंच ही गया। अब पेयजल निगम की पाइप लाइन को साफ करने के बाद पानी की गुणवत्ता जांच की जानी है। मानक के अनुरूप पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित होने के बाद यह पानी उपभोक्ताओं तक पहुंच जाएगा। विभाग का दावा है कि हफ्तेभर के भीतर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। यह योजना अगले तीस वर्षों तक मूसरी को भरपूर पानी की आपूर्ति करेगी।
उत्तराखंड पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता, यांत्रिक मंडल प्रवीण राय ने बताया कि कैंपटी फाल के समीप ख्यार्सी में यूपीसीएल की ओर से 11 केवी सब स्टेशन का कार्य अभी गतिमान है। फिलहाल यूपीसीएल की ओर से अन्य फीडर से विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। यमुना नदी में स्थापित मुख्य इंटेक से भेडियाणा स्थित पहले पंपिंग स्टेशन तक पाइप लाइन की लंबाई 930 मीटर है और यहां पर 2450 किलोलीटर क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है।
राधाभवन में 4000 किलोलीटर क्षमता का रिजर्वायर बनाया गया है। यमुना नदी के इनटेक वेल से राधाभवन स्थित हाई रिजर्वायर तक कुल 16.129 किमी पाइप लाइन बिछाई गई है। मेन इंटेक वेल से राधाभवन की ऊंचाई 1482 मीटर तक पानी प्रतिदिन अपलिफ्ट किया जाएगा। पाइपलाइन तथा रिजर्वायर सफाई में चार दिन से एक सप्ताह का समय लग सकता है। योजना कार्य की देखभाल कर रहे अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप ने बताया कि शुरुआत में चार एमएलडी पानी प्रतिदिन अपलिफ्ट किया जाएगा जिसको धीरे-धीरे बढाया जाएगा।
मसूरी में वर्तमान में प्रतिदिन 15.78 एमएलडी पानी की मांग है, लेकिन छह पंपिंग स्टेशन व छह ग्रेविटी स्रोत से सिर्फ 7.69 एमएलडी पानी ही उपलब्ध हो पा रहा है। इस तरह कुल 8.09 एमएलडी पानी की कमी है। यमुना पंपिंग योजना से 11.7 एमएलडी पानी प्राप्त होगा। जिसमें नौ एमएलडी पानी यमुना से तथा 2.74 एमएलडी पानी यमुना नदी के समीप बहने वाले गदेरे खीरागाड से मिलेगा।
पेयजल निगम के आंकडों के अनुसार, वर्ष 2033 तक मसूरी में पानी की मांग 16.12 एमएलडी प्रतिदिन हो जाएगी और पानी की उपलब्धता 19.48 एमएलडी होगी। वर्ष 2037 तक पानी की मांग बढकर 19.48 एमएलडी होगी, जो 2052 तक बढकर 23.97 एमएलडी हो जाएगी। जल निगम के अनुसार, यमुना योजना से 2052 तक पानी की अपलिफ्टिंग 11.70 से बढाकर 17.62 एमएलडी कर दी जाएगी और मसूरी को पानी की कमी नहीं रहेगी।
बीती रात मसूरी के राधाभवन स्थित रिजर्वायर तक पानी पहुंचने पर मसूरी वासियों ने खुशी व्यक्त की। इस कड़ी में रविवार शाम को मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने पिक्चर पैलेस चौक पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। इस मौके पर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव डा. एसएस संधु, मसूरी विधायक व मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा पेयजल निगम का आभार व्यक्त किया