Sat. Nov 2nd, 2024

कोलकाता ने चेन्नई को छह विकेट से हराया, रिंकू-नीतीश ने किया कमाल, चेन्नई की स्पिन तिकड़ी फ्लॉप

आईपीएल 2023 के 61वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता की टीम ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर 147 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता के पास 13 मैच में 12 अंक हो गए हैं और यह टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, हार के बावजूद चेन्नई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई को अपना आखिरी मैच जीतना होगा या किस्मत के सहारे की जरूरत होगी

इस मैच में चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रन बनाए। गेंदबाजी में दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए। वहीं, कोलकाता के लिए रिंकू सिंह ने 54 और नीतीश राणा ने नाबाद 57 रन बनाए। गेंदबाजी में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। ऋतुराज 17 रन बनाकर चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कॉन्वे ने रहाणे के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। चेन्नई ने पावर्पेल में एक विकेट खोकर 52 रन बनाए।
रहाणे ने 11 गेंद में 16 रन की पारी खेली, लेकिन वह भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके। रहाणे के बाद कॉन्वे भी 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सुनील नरेन ने एक ही ओवर में अंबाती रायुडू (चार रन) और मोईन अली (एक रन) को आउट कर चेन्नई का स्कोर 72/5 कर दिया। इसके बाद शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने चेन्नई की पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। हालांकि, जडेजा ने 24 गेंद में 20 रन की पारी खेली, जो टीम के हित में नहीं थी।
आखिरी ओवर में धोनी बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन इस मैच में वह कोई छक्का नहीं लगा सके। अंत में चेन्नई ने छह विकेट खोकर 144 रन बनाए। शिवम दुबे 34 गेंद में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा को एक-एक विकेट मिला।
145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। रहमनुल्लाह गुरबाज पहले ही ओवर में एक रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार बने। चाहर ने अपने अगले ओवर में वेकटेश अय्यर को भी नौ रन के स्कोर पर आउट कर दिया। वहीं, चाहर के तीसरे ओवर में जेसन रॉय भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। कोलकाता के तीन विकेट 33 रन पर गिर गए थे। इसके बाद नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने पारी संभाली। दोनों ने तेजी से रन बनाए और कोलकाता की टीम पावरप्ले में 46 रन बनाने में सफल रही
रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। चेपक के मैदान पर यह चेन्नई के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है। रिंकू ने 43 गेंद में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। 18वें ओवर में मोईन अली के सटीक थ्रो ने उन्हें आउट किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रिंकू ने नीतीश के साथ मिलकर कोलकाता का स्कोर 132 रन तक पहुंचा दिया था और उनकी टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी।
अंत में नीतीश राणा ने आंद्रे रसेल के साथ मिलकर कोलकाता को जीत दिलाई। वह 44 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए दीपक चाहर के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। दीपक ने पावरप्ले में ही तीन विकेट लिए थे। इसके बाद कोलकाता का सिर्फ एक विकेट रन आउट के जरिए गिरा
चेन्नई के मथीशा पाथिराना ने इस मैच में नीतीश राणा का कैच छोड़ा था। इस समय राणा 18 रन पर खेल रहे थे। उनका यह कैच छोड़ना चेन्नई की टीम को भारी पड़ गया। राणा ने शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। वहीं, धोनी ने टॉस के समय पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो कि गलत साबित हुआ। दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी और बल्लेबाजी आसान हो गई। इसी वजह से कोलकाता की टीम आसानी से मैच जीतने में सफल रही। इस मैच में कोलकाता के स्पिन गेंदबाजों ने चार विकेट लिए, लेकिन चेन्नई के स्पिन गेंदबाज कोई विकेट नहीं ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *