प्रक्रिया के तहत पालिका में शामिल होगा सिविल क्षेत्र
रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत छावनी क्षेत्र की सिविल एरिया को चिलियानौला नगर पालिका में शामिल करने की मांग को लेकर रानीखेत वासियों का संघर्ष जारी है। रानीखेत विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी सर्किट हाउस में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्रालय कैंट को समाप्त करने की मंशा जाहिर कर चुका है। राज्य सरकार की कैबिनेट से पहले प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा जाना जरूरी है। आगे की कार्यवाही प्रक्रिया के तहत ही होगी।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने यहां लौटकर बताया कि वार्ता सकारात्मक रही। प्रतिनिधिमंडल ने देश की सभी छावनी परिषदों को खत्म करने के नीतिगत फैसले के लिए रक्षा मंत्रालय का आभार जताते हुए रक्षा राज्य मंत्री को छावनी परिषद के लोगों की परेशानियों को लेकर ज्ञापन भी दिया और छावनी क्षेत्र को चिलियानौला पालिका में मिलाने की मांग की। रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की कैबिनेट से प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा जाना है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध करने का सुझाव दिया ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ सके। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गोल्फ कोर्स खुलवाने के मामले में सेना अधिकारियों से बातचीत के लिए भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में गिरीश भगत, दीप भगत, जयंत रौतेला, नेहा साह, राजेंद्र अग्रवाल, खजान जोशी, सोनू सिद्दीकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे