महिलाओं की सुरक्षा के लिए आयोग जारी करेगा हेल्पलाइन नंबर : ज्योति
अल्मोड़ा। जल्द ही राज्य महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा, यह बात कही है राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की आवश्यकता है जो आयोग का अपना हो। इससे महिलाओं को अपनी समस्याओं का समाधान कराने में आसानी होगी।
महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओं की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि सबसे अधिक परेशानी गर्भवतियों को आ रही है। समय पर इलाज और प्रसव की सुविधा न मिलने से जच्चा-बच्चा की जान खतरे में रहती है जिस पर विशेष कार्य करने की जरूरत है।
पहाड़ में बाल विवाह, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा पर लगाम लगाने के लिए महिलाओं को जागरूक कर उनका साथ देने की जरूरत है। यदि महिला आयोग के पास अपना हेल्पलाइन नंबर होगा तो महिलाएं आसानी से अपनी समस्याओं को साझा कर सकेंगी और आयोग शीघ्र उनका समाधान करेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है