मेडिकल कॉलेज के पहले वार्षिकोत्सव में बिखरे संस्कृति के रंग
अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज का पहला वार्षिकोत्सव उत्साह से मनाया गया। इस दौरान मेडिकल छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर संस्कृति के रंग बिखेरे। कार्यक्रमों का आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही।
वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने कहा कि अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज स्थापित होने से पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हुई हैं। यहां से डॉक्टर बनकर निकलने वाले मेडिकल छात्र देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवा देकर कॉलेज का नाम रोशन करेंगे और लोगों को राहत पहुंचाएंगे। इस दौरान मेडिकल छात्रों की क्रिकेट, फुटबॉल, वॉस्केटबॉले, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। इसमें उन्होंने उत्साह के साथ भाग लिया।
विद्यार्थियों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली और हिंदी गीतों पर मनमोहक नृत्य कर दर्शकों का मन मोहा। एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति प्रो. हेमचंद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विद्यार्थियों, फैकल्टी और अन्य कर्मियों को वार्षिकोत्सव की शुभकामना दी। इस मौके पर बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अजय आर्य सहित कई लोग मौजूद रहे।