सीआईएससीई में नकुल, मैत्री, दिव्यांश, निकिता रहे अव्वल
अल्मोड़ा। सीआईएससीई बोर्ड का परीक्षाफल घोषित होते ही इस बोर्ड से नगर में संचालित एकमात्र स्कूल कूर्मांचल एकेडमी के विद्यार्थी और शिक्षक खुशी से झूम उठे। स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 96.4 फीसदी अंक पाकर नकुल पांडे और मैत्री पुरोहित और इंटर में 93.50 फीसदी अंक पाकर दिव्यांश भैसोड़ा और निकिता भट्ट संयुक्त रूप से स्कूल में अव्वल रहे। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता का जश्न मनाया।
अल्मोड़ा। सीआईएससीई बोर्ड का परीक्षाफल घोषित होते ही इस बोर्ड से नगर में संचालित एकमात्र स्कूल कूर्मांचल एकेडमी के विद्यार्थी और शिक्षक खुशी से झूम उठे। स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 96.4 फीसदी अंक पाकर नकुल पांडे और मैत्री पुरोहित और इंटर में 93.50 फीसदी अंक पाकर दिव्यांश भैसोड़ा और निकिता भट्ट संयुक्त रूप से स्कूल में अव्वल रहे। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता का जश्न मनाया।
अल्मोड़ा नगर में सीआईएससीई कूर्मांचल एकेडमी में 100 विद्यार्थियों ने 10 वीं और 75 विद्यार्थियों ने 12 वीं की परीक्षा दी। आयुष उप्रेती 95 फीसदी अंकों के साथ दूसरे, नियति बिष्ट 94.2 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं 12 वीं में अक्षरा भट्ट 92.75 फीसदी अंक पाकर दूसरे, आकाश बिष्ट 91 फीसदी अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। अन्य विद्यार्थी भी अच्छे नंबर पाकर खुशी से झूम उठे और सहपाठियों के साथ सफलता का जश्न मनाया। स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहने से स्कूल प्रबंधन में खुशी है। प्रधानाचार्य केके पंत, शिक्षक अर्पित जोशी, भारती थापा, बृजेश बिष्ट, महेश जोशी, मनीष साह ने विद्यार्थियों को शुभकामना दी है। संवाद
डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती है निकिता
अल्मोड़ा। 12 वीं में अव्वल रही निकिता भट्ट ने कहा कि उन्होंने छह घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। बताया कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। उनके पिता चंद्रशेखर भट्ट व्यापारी और माता अनीता भट्ट गृहिणी हैं।
एआई डेवलपर बनेंगे नकुल
अल्मोड़ा। 10 वीं में स्कूल में अव्वल रहे नकुल ने बताया कि पांच घंटे पढ़ाई कर उन्होंने यह सफलता हासिल की है। एआई डेवलपर बनना उनका लक्ष्य है। उनके पिता हरीश चंद्र पांडे आकाशवाणी अल्मोड़ा में कार्यरत हैं और माता हंसा पांडे गृहिणी है