Thu. Nov 7th, 2024

कुमाऊं विवि में नैक के मूल्यांकन के लिए निरीक्षण शुरू

नैनीताल। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम ने सोमवार से कुमाऊं विवि का निरीक्षण शुरू कर दिया है। जो कि 17 मई तक चलेगा। टीम इन तीन दिनों में विवि के दोनों परिसरों (डीएसबी परिसर नैनीताल और जेसी बोस तकनीकि परिसर भीमताल) के विभिन्न विभागों में शिक्षकों, बुनियादी सुविधाओं, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाएं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य का निरीक्षण करेगी और छात्रसंघ, पूर्व विद्यार्थियों आदि से फीडबैक लेगी

सोमवार को टीम के कुमाऊं विवि पहुंचने पर एनसीसी के कैडेट की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की ओर से नैक पीयर टीम के समक्ष विवि की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधि, उपलब्धि, पाठ्यक्रम, एकेडेमिक एक्सलेंस, सामाजिक जुड़ाव आदि को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

वहीं संकायाध्यक्षों ने अपनी उपलब्धियों, अकादमिक व प्रशासनिक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही आईक्यूएसी का प्रजेंटेशन निदेशक प्रो. राजीव उपाध्याय की ओर से दिया गया।
इस मौके पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, अपर निदेशक आईक्यूएसी प्रो. प्रदीप गोस्वामी, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. एमएस मावरी, प्रो. एलके सिंह, प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो. इंदु पाठक, प्रो. कुमुद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

कैंटीन और डिस्पेंसरी में भी व्यवस्थाएं देखीं नैनीताल। कुमाऊं विवि पहुंची टीम ने केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण कर उपलब्ध पुस्तकों के साथ ही यूजीसी-एचआरडीसी, एनसीसी, कैंटीन, डिस्पेंसरी आदि का निरीक्षण किया। प्रशासनिक भवन में वित्त, प्रशासन, मान्यता, परीक्षा अनुभाग, गोपनीय अनुभाग, ईआरपी सेल में जाकर जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, संपत्ति कार्यालय, लोक सूचना प्रकोष्ठ, खेल अनुभाग आदि का अवलोकन किया।

टीम ने डीएसबी की उपलब्धियां भी जानीं
नैनीताल। नैक पीयर टीम ने डीएसबी परिसर में सभी विभागों की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधियों, उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, एकेडेमिक एक्सलेंस आदि का निरीक्षण किया। टीम विवि के छात्रावासों में भी पहुंची। वहीं शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *