Sat. Nov 23rd, 2024

चित्रकला में काजल व निबंध में निकिता रहीं प्रथम

पौड़ी। राजकीय महाविद्यालय पाबौ में वसुधैव कुटुंबकम पृथ्वी ही परिवार है, की थीम पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में काजल व निबंध में निकिता प्रथम रहीं।
सोमवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा ने किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रथ्वी एक परिवार है, हमें प्रथ्वी को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, स्वच्छता, नदी के घाटों की साफ-सफाई एवं जल स्रोतों के पुनरुद्धार आदि विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्रा काजल प्रथम पर स्थान पर रही। जबकि सानिया द्वितीय व साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार रचना को मिला। निबंध प्रतियोगिता में निकिता प्रथम, साक्षी ढौंडियाल द्वितीय व काजल तृतीय रहीं। जबकि करिश्मा रावत को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश शाह ने किया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. रजनी बाला, डॉ. गणेश चन्द, डॉ. तनुजा रावत, डॉ. अनिल शाह, डॉ. डॉ. सुनीता चौहान,आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *