तीन हजार नर्सिंग स्टाफ की होगी भर्ती : धन सिंह
हल्द्वानी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए डाक्टरों की कमी को दूर किया जा रहा है। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 171 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई है। नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए तीन हजार नर्सों की भर्ती होगी।
मंत्री धन सिंह सोमवार को मेडिकल कॉलेज लेक्चर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी के 46 पद स्वीकृत किए गए हैं, वहीं स्टेट कैंसर में 152 व बर्न यूनिट के लिए 35 पद निर्धारित किये गये है। छह महीने में डाक्टरों के प्रमोशन होंगे। अल्मोड़ा व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी रहती थी। अब उनके वेतनमान में 50 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी है मेडिकल काॅलेज में ई-ग्रन्थालय की स्थापना की जायेगी, जहां छात्र 24 घंटे पढ़ाई कर सकते है। छात्रों के लिए ओपन जिम बनाये जाएंगे तथा छात्रों का बीमा करने के संदर्भ में चर्चा की जायेगी।
कहा कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 15 दिन में एमआरआई मशीन शुरू हो जाएगी। इससे पूर्व उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 2.84 करोड़ की लागत की नेक्स्ट जनरेशन सीक्वेंसिंग लैब का उद्घाटन किया और लेक्चर थियेटर में 21 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। वहीं, पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, एक्सरे-टेक्नीशियन के साढ़े तीन सौ पदों पर जल्द भर्ती होगी। कहा कि मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बने ऑडिटोरियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे।
यह मौजूद थे
हल्द्वानी। कार्यक्रम में विधायक मोहन सिंह बिष्ट, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीएस तितियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, हेमंत द्विवेदी, अनिल डब्बू, प्रकाश हर्बोला आदि मौजूद थे।
बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने दिया ज्ञापन सौंपा
हल्द्वानी। मेडिकल काॅलेज में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग के चतुर्थ वर्ष के छह माह के इंटर्नशिप के लिए वजीफा देने की मांग की और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने हास्टल न मिलने का मुद्दा उठाया। मेडिकल काॅलेज में कार्यरत उपनल कर्मचारियों ने भी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें वन टाइम सेटेलमेंट के तहत सभी उपनल कर्मियों को नियमित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में नीरज हैड़िया, पूरन भट्ट, सौरभ जोशी, रुचि भट्ट, मनोज जोशी आदि मौजूद थे।