Thu. Nov 7th, 2024

पनचक्की से कमलुवागांजा तक 6.9 किमी नहर होगी कवर

हल्द्वानी। पनचक्की से चौफुला पुल और चौफुला से कमलुवागांजा तक 6.9 किलोमीटर नहर कवर की जाएगी। इसमें 2027 करोड़ की लागत आएगी। देहरादून में मंगलवार को हाई पावर कमेटी की बैठक होगी। इसमें बजट मिलने की संभावना है। इस मार्ग के बन जाने से कालाढूंगी से नैनीताल और नैनीताल से कालाढूंगी आने-जाने वाले वाहनों के लिए यह वैकल्पिक मार्ग बनेेगा। इससे नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा।

पंचक्की से कमलुवागांजा रोड तक सड़क के किनारे नहर बहती है। यह मार्ग अभी सिंगल लेन है। लोक निर्माण विभाग ने नहर कवर कर इसे वैकल्पिक मार्ग बनाने का प्रस्ताव बनाया था। चंबलपुल से लेकर चौफुला तक 1.3 किलोमीटर नहर कवर हो चुकी है। इस पर अभी तक 499 लाख रुपये भी खर्च हो चुके हैं।

शासन से सड़क बनाने के लिए बजट नहीं मिलने के बाद जिला विकास प्राधिकरण ने 1.3 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और डामरीकरण के लिए लोनिवि को 3.54 करोड़ रुपये दिए हैं। लोनिवि इस पर जल्द काम करेगा।
उधर, पनचक्की से चंबल पुल तक 700 मीटर और चौफुला से कमलुवागांजा तक 6.2 किलोमीटर में बजट के अभाव में अभी तक नहर कवरिंग नहीं हुई है। लोनिवि ने शासन को इसका प्रस्ताव भेजा है।

मुख्यमंत्री ने हाल में ऊधमसिंह नगर में विधानसभावार विकास कार्यों की समीक्षा की थी। उस दौरान कालाढूंगी विधायक ने इस मामले को उठाया था। मुख्यमंत्री ने इस पर जल्द बजट देने का आश्वासन दिया था।
लोनिवि ने नहर कवर करने और बिजली-पानी की लाइनों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव भेजा था। लोनिवि ने शासन को 2027.43 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार नहर कवरिंग वाले प्रोजेक्ट में देहरादून में हाईपावर कमेटी की बैठक है। इसका बजट जारी हो सकता है।

सड़क बनने से 50 प्रतिशत वाहन का दबाव होगा कम
हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग ने हॉलटेक कंपनी से हाल ही में एक सर्वे कराया था। बताया गया था कि कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड पर कितने वाहन गुजरते हैं। रिपोर्ट के अनुसार 50 प्रतिशत कालाढूंगी-रामनगर से आने वाले वाहन नैनीताल रोड पर आते हैं। वहीं पर्वतीय रूट से नैनीताल रोड पर आने वाले 52 प्रतिशत वाहन कालाढूंगी, रामनगर, बाजपुर के लिए जाते हैं। नहर कवर कर सड़क बन जाने से नैनीताल से रामनगर, कालाढूंगी, बाजपुर जाने वाले वाहन और रामनगर, कालाढूंगी से आने वाले वाहन इस रूट का प्रयोग करेंगे। इससे शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *