श्रीकांत-सिंधू फिर हारे, भारत लगातार दूसरी बार सुदीरमन कप के ग्रुप दौर में बाहर
स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू को अपने-अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही भारत को सुदीरमन कप में ग्रुप सी के अपने दूसरे मुकाबले में मलयेशिया के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। एक दिन पहले चीनी ताइपे के खिलाफ भारतीय टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। लगातार दूसरी बार भारत को मिश्रित टीम चैंपियनशिप में ग्रुप दौर में ही बाहर होना पड़ा।
फिनलैंड में खेले गए पिछले संस्करण में भी भारत नॉकआउट दौर में प्रवेश नहीं कर सका था। श्रीकांत को दुनिया के आठवें नंबर के ली जी जिया के हाथों 16-21, 11-21 से हार मिली। दुनिया की 12वें नंबर की सिंधू को गोह से 21-14, 10-21, 20-22 से हार मिली। ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को गोह सून और लेई शेवोन जेमी ने 35 मिनट में 21-16, 21-17 से हरा दिया। तीन मैच हारते ही भारत बाहर हो गया था।
अंतिम दो मैचों में सात्विक-चिराग की जोड़ी को आरोन चिया और सोह वू यिक से 18-21, 19-21 से हार मिली। महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जौली 15-21, 13-21 से हार गए। इस ग्रुप से चीनी ताइपे और मलयेशिया शीर्ष दो टीमों के रूप में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए। अंतिम ग्रुप मैच में अब भारत को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। सिंधू ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है। तीसरे गेम में मैं आठ अंकों से पिछड़ रही थी लेकिन मैंने अंतर घटाया और अंतत: दो अंकों से हारना काफी खला। दूसरे गेम में मैंने गलतियां की। मैं जो भी शॉट लगा रही थी वह या नेट में उलझ रहा था या बाहर गिर रहा था। तीसरे गेम में मुझे शुरुआत से बढ़त बनानी चाहिए थी