सीकर में देर रात अंधड़ – बारिश:18 मई तक धूल भरी आंधी का अलर्ट, तापमान में होगी गिरावट
सीकर चक्रवात से सीकर जिले में लगातार आंधी और बारिश का दौर जारी है। देर रात सीकर के कई इलाकों में तेज आंधी चली। साथ ही बारिश हुई। वही आज सुबह भी जिले के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर जिले में 18 मई तक आंधी और बारिश की संभावना है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र पर बीते 12 घंटों में 6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वही आज सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया था।
वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो सीकर में 18 मई तक धूल भरी आंधी चलने के आसार है। इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है। आंधी के साथ ही बारिश होने की संभावना भी है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी।