सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में समान होंगी पंजीकरण व जांच दरें, प्रस्ताव बनाने के निर्देश
उत्तराखंड के सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पंजीकरण से लेकर विभिन्न स्वास्थ्य जांचों की दरें एकसमान होंगी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली व बागेश्वर में कैथ लैब की स्थापना की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित कक्ष में विभागीय बैठक ली। उन्होंने प्रदेश के सभी राजकीय अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में पंजीकरण, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, सीटी-स्कैन एवं अन्य पैथौलॉजी जांच की दरों को एकसमान रखने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में पंजीकरण एवं जांच की दरें अलग-अलग ली जा रही है, जोकि किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस विसंगति को शीघ्र दूर किया जाएगा। बैठक में प्रदेश के सीमावर्ती एवं मेडिकल कॉलेज रहित जनपदों में संयुक्त चिकित्सालयों को उच्चीकरण कर एक दर्जन उप जिला चिकित्सालय बनाने पर भी चर्चा की गई।विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बागेश्वर, चमोली व उत्तरकाशी में कैथ लैब स्थापित करने का प्रस्ताव जल्द तैयार किया जाए। उन्होंने जिलों के अस्पतालों के बेहतर संचालन को प्रत्येक जिले में स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति का गठन करने के निर्देश भी दिए।