Thu. Nov 7th, 2024

उत्तराखंड के चार खिलाड़ियों ने एनसीए मैचों में बनाई जगह

गुजरात के अहमदाबाद में खेले जाने वाले नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के मैच में उत्तराखंड के चार खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। एनसीए में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंडर-19 की भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। मैच 28 मई से सात जून तक खेले जाएंगे।

एनसीए भारत की अधिकारिक क्रिकेट अकादमी है। यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में आता है। अकादमी की स्थापना साल 2000 में हुई थी। ऐसे में एनसीए के लिए भारतीय सीनियर टीम के सेलेक्टर ही देश भर के प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों का इस कैंप के लिए चयन करते हैं।
एनसीए मैचों के बाद खिलाड़ियों की नजर अब अंडर-19 की मुख्य भारतीय टीम में जगह बनाने में नजर है। उधर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने चयनित खिलाड़ी संस्कार रावत, रक्षित रोही, ध्रुव प्रताप सिंह और आरव महाजन को शुभकामनाएं दी।

एनसीए मैचों में जगह बनाना एक बड़ी उपलब्धि है। लेकिन अब अंडर-19 भारतीय टीम में जगह बनाना लक्ष्य है। एनसीए में चयन होने के लिए सीएयू की ओर से हर संभव मदद की गई।

संस्कार रावत, खिलाड़ी

एनसीए मैच से ही चयनकर्ता देश की टीम का चयन करते हैं। बचपन से सपना है देश की टीम के लिए खेल देश का नाम रोशन करने का। अब टीम में जगह बनाने पर नजर रहेगी।
रक्षित रोही, खिलाड़ी

एनसीए मैच में जगह बनाने के लिए हमने बहुत मेहनत की है। अब वर्ल्ड कप खेल देश के लिए कप जीतना ही सपना है। यह हमारे प्रदेश भर के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का भी सपना होता है।
ध्रुव प्रताप सिंह, खिलाड़ी

हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले। एनसीए पहली सीढ़ी है। यहां अच्छा प्रदर्शन कर लिया तो भारतीय टीम में जगह पक्की है।
-आरव महाजन

चयनकर्ता एनसीए मैचों के आधार पर ही इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन करेंगे। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के अधिक से अधिक खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाएं। इसके लिए सीएयू की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।-सुनील चौहान, कोच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *