कॉर्बेट से राजाजी पार्क भेजी गई बाघिन
रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट नेशनल पार्क से राजाजी पार्क को एक और बाघिन भेज दी गई। राजाजी पार्क के लिए पांच बाघों को भेजा जाना था। अब तक कॉर्बेट पार्क प्रशासन की ओर से दो बाघिन व एक बाघ को राजाजी भेजा जा चुका है।
राजाजी पार्क के मोतीचूर-धौलखंड क्षेत्र में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए कॉर्बेट लैंडस्केप से बाघ शिफ्ट करने की योजना बनी थी। इसमें पांच बाघों को राजाजी पार्क भेजा जाना था। इसी कड़ी में 23 दिसंबर 2020 को कॉर्बेट के बिजरानी रेंज से एक बाघिन और छह जनवरी 2021 को झिरना रेंज से एक बाघ को शिफ्ट किया गया था। अब दूसरे फेज में तीन बाघों को भेजने की योजना है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि सोमवार देर रात कालागढ़ रेंज के कोर जोन से एक पांच वर्षीय बाघिन को पकड़ा। पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. दुष्यंत शर्मा ने बाघिन को ट्रैंक्यूलाइज किया। इलाज के दौरान बाघिन को पिंजरे में रखकर सुबह पांच बजे कॉर्बेट की टीम राजाजी पार्क के लिए निकल गई। मंगलवार दोपहर बाघिन राजाजी पार्क पहुंच गई। कॉर्बेट निदेशक ने बताया कि एक बाघिन और एक बाघ को और भेजा जाना है।