क्वारब-अल्मोड़ा एनएच पर दो करोड़ रुपये से बनेगी सुरक्षा दीवार
अल्मोड़ा। क्वारब-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर लंबे समय से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का नवनिर्माण किया जाएगा। इसके लिए दो करोड़ बारह लाख रुपये का बजट मिल चुका है। यह कार्य पूरा होने से यात्रियों और पर्यटकों को खतरे भरे सफर में राहत मिलने की उम्मीद है।
डामर उखड़ने से खस्ताहाल है सड़क
अल्मोड़ा। जिले को मैदानी क्षेत्र से जोड़ने वाले प्रमुख हाईवे पर सुरक्षा दीवार ढहने से इस स्थान पर डामर उखड़ गया है। सड़क पर गड्ढे बने हैं जिससे आवाजाही खतरनाक बनी है। एनएच के मुताबिक सुरक्षा दीवार के निर्माण के बाद यहां डामरीकरण भी होगा और गड्ढों से मुक्ति मिलेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग में सुधारीकरण के लिए दो करोड़ बारह लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का निर्माण और अन्य सुधारीकरण कार्य किए जाएंगे। – महेंद्र कुमार, एसई, एनएच, रानीखेत