Thu. Nov 7th, 2024

गंगोलीहाट में तीन दिवसीय साइंस आउटरीच कार्यक्रम शुरू

गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। हिमालयन ग्राम विकास समिति में तीन दिवसीय साइंस आउटरीच कार्यक्रम शुरू हो गया। हिमालयन ग्राम विकास समिति और उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून की ओर से सीएनआर राव एजुकेशनल फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

मंगलवार को तीन दिवसीय साइंस आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न प्रो. सीएनआर राव और प्रो. इंदुमति राव ने बेंगलुरू से वर्चुअली किया। प्रो राव ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक में आज अत्यधिक अनुसंधान हो रहे हैं। इसलिए इस अवसर का लाभ प्राप्त करने के लिए बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर गहन अध्ययन और शोध कार्य करना होगा। प्रो. स्व. खड्ग सिंह वल्दिया की पत्नी इंदिरा वल्दिया ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और वैज्ञानिकों और प्रो. सीएनआर राव और प्रो. इंदुमति राव का आभार जताया।

सांइस आउटरीच कार्यक्रम के टीम लीडर प्रो. बीडी लखचौरा ने कहा कि प्रख्यात भू-विज्ञानी स्व. प्रो. खड्ग सिंह वल्दिया ने साइंस आउटरीच कार्यक्रम की नींव 2009 में डाली थी। 2011 से भारत रत्न प्रो. सीएनआर राव ने जुड़कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में वित्तीय सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इससे 665 विद्यालयों के 28240 विद्यार्थी और शिक्षक लाभान्वित हो चुके हैं। संस्था साइंस आउटरीच कार्यक्रम के साथ ही गणित और विज्ञान की शिक्षा को आगे बढ़ाने का भी कार्य कर रही है। कार्यक्रम में देशभर के 12 वैज्ञानिक और 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और 100 से अधिक शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर प्रो. पीएस महर, प्रो. ईश्वरमूर्ति, प्रो. प्रताप विशनोई, प्रो. एएस जीना, डॉ. जयश्री सनवाल, डॉ. अरुण पंचाकेसन, बीएस. कोरंगा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *