छात्रों का पसंदीदा विषय बन रहा रोबोटिक इंजीनियरिंग
हल्द्वानी। शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा आठ से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मुख्य वक्ता एआईसीटीई आइडिया लैब और एमआईईटी मेरठ के मेंटोर अजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि नई तकनीक के विकास में रोबोट प्रमुख हैं। यह हर वह कार्य करने में सक्षम हैं जो एक मनुष्य कर सकता है। आज रोबोटिक इंजीनियरिंग छात्रों के बीच पसंदीदा कोर्स बनता जा रहा है। उन्होंने छात्रों को रोबोटिक्स के विभिन्न प्रकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही लाइव मॉडल दिखाकर छात्रों को प्रोटोटाइप तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य संतोष पांडेय ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं जिससे वे अपने लिए एक बेहतर कॅरिअर विकल्प का चयन कर सकें। एमआईईटी कुमाऊं और एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन के तत्वावधान में हुई कार्यशाला में दयासागर बिष्ट, ऋचा बिष्ट, राजेश बिष्ट, अंजू भट्ट आदि मौजूद रहीं