जिले के 21 हजार निरक्षरों को साक्षर बना रहे ज्ञान मित्र
चमोली जिले को शत प्रतिशत साक्षर बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से समर्थ गांव योजना के तहत निरक्षरों को साक्षर बनाया जा रहा है। जिले में 21,549 लोग चिह्नित किए गए हैं जो निरक्षर हैं, इन लोगों को 5249 ज्ञान मित्रों के माध्यम से साक्षर बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को बैठक कर अभियान की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए।
डीएम कहा कि इस अभियान में सबका सहयोग लिया जाए। जो साक्षर हो गए हैं उनका तीसरी पार्टी से सत्यापन कराएं। जिन बुजुर्गों की आंखें कमजोर हैं उनकी जांच कराकर चश्मे उपलब्ध कराएं। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. ललित नारायण मिश्र ने योजना में ज्ञान मित्र का कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं से लगन के साथ कार्य करते हुए सहयोग करने को कहा। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि योजना के तहत 2024 तक जिले को शत प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ज्ञान मित्र सप्ताह में तीन दिन निरक्षरों को पढ़ा रहे हैं। बैठक में सीडीपीओ संदीप कुमार, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से मीनाक्षी सहित खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक अध्यापक, ब्लॉक व संकुल समन्वयक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मास्टर ट्रेनर आदि मौजूद रहे