मैडम! गाड़ियां चलें तो बच्चों को स्कूल जाने में हो आराम
कनालीछीना (पिथौरागढ़)। तहसील दिवस पर डीएम रीना जोशी ने लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्राम पंचायत उमरी की फरियादी भागीरथी देवी ने सड़क पर वाहनों का संचालन नहीं होने से बच्चों के विद्यालय में पहुंचने में हो रही कठिनाई का मुद्दा उठाया। डीएम ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि यदि गांव में विद्यालय जाने वाले बच्चों की संख्या अधिक हो तो वहां पर वाहन संचालन की व्यवस्था करें। शिविर में 15 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें आर्थिक सहायता, सड़क निर्माण और चौड़ीकरण आदि शिकायतें प्रमुख रहीं।
मंगलवार को कनालीछीना ब्लाॅक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में लमड़ा निवासी हरीश उपाध्याय ने कठपतिया दौला सड़क का निर्माण कार्य भूमि संबंधी प्रकरण के कारण रुकने की शिकायत की। डीएम ने लोनिवि के अधिकारियों को मौके पर जाकर भूमि संबंधी प्रकरण को सुलझाकर सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए। चमडुंगरी के राजेंद्र सिंह ने पीपली सड़क मार्ग से चमडुंगरी को जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण करने की मांग की। जिस पर लोनिवि को सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए।
इसी तरह ग्राम पंचायत सतगढ़ के केश दत्त ने कहा कि कुक्कुट पालन पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए पशुपालन विभाग से ऋण के लिए आवेदन किया था। बैंक स्तर पर लोन को लंबित रखा गया है। डीएम ने डिप्टी सीवीओ और लीड बैंक अधिकारी को लोन संबंधी प्रकरण का समाधान करने के निर्देश दिए। लीमाटोड़ा के कुंदन राम ने पर्याप्त पानी न आने की शिकायत की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को पेयजल समस्या का समाधान करने को कहा।
गुड़ोली ग्राम पंचायत की ज्योति कोहली और दूनाकोट की बबीता देवी के आधार कार्ड नहीं बनने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम को उनके आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए। सतगढ़ की सरस्वती देवी, कमला और लीमाटौड़ा के कुंदन राम, कोटली की दीपा देवी ने डीएम से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। तहसील दिवस पर सीडीओ वरुण चौधरी, एसडीएम भगत सिंह फोनिया, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।