Thu. Nov 7th, 2024

लोकसभा और निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत तय : हरीश

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल के बाद कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। कहा कि निकाय और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है। उन्होंने कहा कि महंगाई और भाजपा की नीतियों से जनता त्रस्त है। भाजपा केवल धर्म की आड़ में आकर चुनाव जीतना चाहती है।

मंगलवार को मसूरी में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने सत्ता पाने के लिए जिस तरह के कार्य किए। वहां की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मसूरी में पेयजल योजना को 2017-18 में पूरा हो जाना चाहिए था। यह योजना अब 2023 में पूरी होने की बात कही जा रही है। इससे पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, मेघ सिंह कंडारी, जयपाल राणा, महेश चंद्र और महिमानंद ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *