सीएम धामी बोले- कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश में सृजित होंगे नए जिले
काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर को जिला बनाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि जिलों के नए सृजन के लिए एक कमेटी काम कर रही है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जिले बनाए जाएंगे। काशीपुर के बाईपास और फ्लाईओवर निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों पर फिर कहा कि वह किसी के विरोधी नहीं हैं लेकिन लैंड जिहाद को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं किया जाएगा।
भाजपा जिला कार्यालय का भूमि पूजन करने पहुंचे पहुंचे सीएम ने जनसभा में कहा कि प्रदेश को और आगे ले जाने के लिए वह समान नागरिक संहिता लाने जा रहे हैं। संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने का काम चल रहा है। 30 जून तक ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा। संभवत: उत्तराखंड देश में पहला ऐसा प्रदेश होगा जो समान नागरिक संहिता लागू करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है और विश्व गुरु बनने की दिशा में बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने बाबा केदार की धरती से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा, हम इस दिशा में बढ़ रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी औद्योगिक नीति कहीं से कम नहीं है। उद्योगपतियों के साथ बीते दिनों हुई बैठक में उनकी समस्याओं पर मंथन किया गया है। संवाद में आए सुझाव पर कुछ त्वरित निर्णय लिए हैं। दीर्घकालिक निर्णय जल्द लिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री के अगले महीने प्रस्तावित दौरे पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि पीएम जब उत्तराखंड आते हैं तो खुशी का माहौल होता है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जो काम उत्तराखंड में हुआ है वह पहले नहीं हुआ। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से नौ सालों में डेढ़ लाख करोड़ से भी ज्यादा की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं।
सीएम ने कहा कि भाजपा शायद विश्व का एकमात्र ऐसा संगठन होगा जहां नेता नहीं होता बल्कि विचारधारा और कार्यकर्ता महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी पार्टी विश्व के सबसे बड़े संगठन के रूप में अपनी यश पताका पूरी दुनिया में फहरा रही है तो इसके पीछे करोड़ों कार्यकर्ताओं का समर्पण, श्रद्धा, विश्वास और कड़ी मेहनत है। भाजपा में ही सामने कुर्सी पर बैठने वाला कार्यकर्ता मंच पर आ सकता है और उनके जैसा साधरण परिवार का व्यक्ति प्रदेश का मुख्य सेवक बन सकता है।
ये भी बोले सीएम
– हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार और भर्ती घोटालों पर प्रहार किए हैं।
– धर्मांतरण कानून, महिला आरक्षण, भू-कानून, सख्त नकल विरोधी कानून बनाए गए हैं।
– गरीबों को तीन निशुल्क सिलिंडर देने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं।
– 22 वर्ष का युवा उत्तराखंड अब नए जोश और नई उमंग के साथ आगे बढ़ रहा है।
– केंद्र सरकार की सहायता से अमृतसर कोलकत्ता इंडस्ट्रीयल कोरीडोर परियोजना प्रस्तावित है। इसकी लागत 410 करोड़ रुपये है।
– काशीपुर में 40 एकड़ में 85 करोड़ से एरोमा पार्क और 115 करोड़ से इलेक्ट्रॉनिक पार्क का विकास हो रहा है। -यहां 24 ईकाइयां प्लाट भी खरीद चुकी हैं।
– सितारगंज में 68 करोड़ से प्लास्टिक पार्क का विकास हो रहा है।