सीकर रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने की कवायद:यात्री सुविधा समिति चेयरमैन ने किया निरीक्षण, यात्री बोले- लिफ्ट-कोच इंडिकेशन बोर्ड लगे
केंद्र सरकार के रेलवे मंत्रालय के यात्री सुविधा समिति के चेयरमैन कृष्णादास सहित 5 सदस्य टीम सीकर के रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंची। उन्होंने सीकर के रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम, टॉयलेट्स, और टॉयलेट और प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। यात्रियों से बात की तो यात्रियों ने स्टेशन पर लिफ्ट लगाने, डिस्प्ले बोर्ड लगाने सहित अन्य कई सुझाव दिए है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
चेयरमैन कृष्णादास ने बताया कि सीकर स्टेशन को अपग्रेडेशन के लिए पहले ही 9 से 10 करोड़ रुपए पहले ही सैंशन हो चुके हैं। जिसका टेंडर जल्द हो जाएगा। अब सरकार का विजन है कि इसे आदर्श स्टेशन के रूप में स्थापित किया जाए। इसको लेकर आज निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टेशन पर वेटिंग रूम, टॉयलेट्स का निरीक्षण किया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने यात्रियों के लिए आरओबी के चौड़ाईकरण, लिफ्ट और इंडिकेशन बोर्ड का सुझाव दिया है। जिसकी चर्चा कल डीआरएम के साथ होने वाली मीटिंग में की जाएगी।
चेयरमैन ने बताया कि आज यात्रियों ने मांग की है कि कोरोना के बाद जो ट्रेनें स्टेशन पर बंद हुई है उन्हें भी शुरू करने की मांग की गई है। इस बारे में भी प्रयास किया जाएगा। वही सीकर रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर चेयरमैन ने स्टेशन स्टाफ और अधिकारियों का आभार भी जताया।