स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं मिले नर्सिंगकर्मी:बीसीएमओं ने तीन नर्सिंग ऑफिसर और जीएनएम को गैर हाजिर रहने पर दिया नोटिस
श्रीमाधोपुर व अजीतगढ ब्लॉक सीएमओं डॉ. राजेश सिंह मंगावा ने मंगलवार को सरकारी अस्पताओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटलों के कार्मिक अनुपस्थित मिले तथा इस दौरान कई कमियां मिलने पर संबधितों को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।
बीसीएमओं डॉ. मंगावा ने बताया कि श्रीमाधोपुर ब्लॉक के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महरोली में में निरीक्षण के दौरान नर्सिंग ऑफिसर भगतचरण सैनी, संगीता मावलिया, एवं सरोज मीणा बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए तथा अन्य स्टाफ निर्धारित गणवेश व परिचय पत्र में भी नहीं था। हालांकि साफ-सफाई संतोषजनक मिली।
इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दिवराला का निरीक्षण किया जिसमें जीएनएम मनीष कुमार दोपहर दो बजे से पूर्व गायब मिला, जिसे कारण बताओ नोटिस दिया एवं अन्य स्टाफ निर्धारित गणवेश व परिचय पत्र में नहीं पाया गया तथा लैबर रूम का निरीक्षण किया जिसमें कई कमियां पाई जिस पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मूंडरू का निरीक्षण किया गया जिसमें स्टाफ निर्धारित गणवेश व परिचय पत्र में नहीं पाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय योजनाओं की क्रियान्विती के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
डॉ. मंगावा ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाह व अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस देकर तीन दिवस में जवाब मांगा है। साथ ही संबंधित संस्था प्रभारी को पाबंद किया कि इस प्रकार की लापरवाही दोबारा पाई जाने पर सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारी से जवाब-तलब किया जाएगा।