13 साल बाद विधायक की पहल से कांडे-थपलिया-पलायन सड़क होगी पक्की
बागेश्वर। 13 साल बाद कपकोट विधानसभा क्षेत्र के कांडे-थपलिया-पलायन मार्ग पर डामरीकरण होगा। शासन ने डामरीकरण के साथ ही सुधारीकरण के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इलाके के करीब चार हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
यह सड़क वर्ष 2000-2001 में बनी थी। सड़क पर डामरीकरण नहीं होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इलाके की बड़ी आबादी को सुगम यातायात का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस सड़क पर संचालित वाहनों को नुकसान पहुंच रहा था। इलाके के लोग लंबे समय से सड़क पर डामरीकरण की मांग कर रहे थे। लोगों ने क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया के सामने भी यह मामला उठाया था। विधायक ने विधानसभा चुनाव के दौरान इलाके के लोगों से सड़क पक्की कराने के साथ ही सुधारीकरण का कार्य कराने का वादा किया था।
विधायक की पहल पर शासन ने तीन किमी लंबी कांडे-थपलिया-पलायन सड़क के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए दो करोड़ चौदह लाख अठावन हजार (2,14,58,000) रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। 16 मई को उत्तराखंड सरकार के अपर सचिव विनीत कुमार ने लोनिवि के प्रमुख अभियंता को सड़क के शासनादेश की जानकारी दी है। नियम और शर्तों के अनुसार सड़क पर डामरीकरण और सुधारीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने कहा कि जल्द निविदा प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। सड़क के लिए बजट मंजूर होने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक गढ़िया और सीएम पुष्कर धामी का आभार जताया है