Sat. Nov 23rd, 2024

61 दिन से चल रहा धरना:61वें दिन कलेक्टर से वार्ता के बाद शिक्षकों का धरना समाप्त

सीकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर 61 दिन से चल रहा धरना मंगलवार को मांगों पर जिला प्रशासन की सहमति पर समाप्त कर दिया गया। विरोध कर रहे शिक्षक दोपहर बाद प्रशासन को चाय पिला कर विरोध करने की तैयारी में थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने संगठन को वार्ता के लिए आमंत्रित किया था।

प्रदेश महामंत्री उपेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष विनोद पूनिया, प्रांतीय संघर्ष समिति संयोजक पोखरमल, प्रांतीय प्रतिनिधि दान सिंह बीरड़ा, जिला सभाध्यक्ष महेश खीचड़ ने एवं जिला प्रशासन की ओर जिला से कलेक्टर डाॅ. अमित यादव व एडीएम राकेश कुमार ने भाग लिया। शिक्षकों की ओर से आंदोलन हमें पढ़ाने दो, की थीम पर गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार की मांग को लेकर किया जा रहा था।

दो घण्टे चली वार्ता के दौरान गैर शैक्षणिक कार्यों के एक-एक बिन्दु पर चर्चा की गई तथा निस्तारण के लिए सहमति बनी। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व समस्त एसडीएम को लिखित में निर्देश जारी कर आरटीई की धारा 27 की पालना करने के लिए 05 जून 2020 के मुख्य सचिव के आदेश की पालना सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है।

संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद पूनियां ने बताया कि सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के इस संघर्ष में आज सीकर जिले के शिक्षकों की यह बड़ी जीत है। इस अवसर पर श्रवण थालौड़, सुमन भानुका, सुभाष ढ़ाका, अनिल भारद्वाज, महेन्द्र भगत, मघाराम बुरड़क, राजेश बुरड़क, मुकेश बिजारणियां, महेश कुमार, दिनेश कुमार, रमेश पूनियां, हरलाल सिंह दन्तुसलिया, श्रीचन्द महण, महावीर भूकर सहित कई शिक्षक मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *