सितारगंज इंटर कॉलेज में तीन करोड़ रुपये से मिनी स्टेडियम का होगा निर्माण
रुद्रपुर। राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज में युवा कल्याण विभाग की ओर से तीन करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। खिलाड़ियों को इसमें 200 मीटर एथलेटिक्स ट्रैक व खेल मैदान की सुविधा मिलेगी। मैदान में वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन आदि के खेल हो सकेंगे।
सितारगंज में क्षेत्रीय युवाओं को खेल, स्वास्थ्य व शारीरिक गतिविधियों में सुविधा देने व खेलकूद में प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों को वर्तमान में सिर्फ निर्मल नगर में बैडमिंटन हॉल की सुविधा दी गई है। सितारगंज में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम नहीं होने से युवाओं को खेत-खलिहान में क्रिकेट, फुटबाल आदि खेल खेलते हैं। युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नागन्याल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश के बाद राजकीय इंटर कॉलेज में मिनी स्टेडियम के लिए जमीन तलाशी गई है। कॉलेज की भूमि मिनी स्टेडियम के लिए उपयुक्त साबित हुई है। शिक्षा विभाग की ओर से इंटर कॉलेज की भूमि में स्टेडियम बनाने के लिए एनओसी दे दी गई है। बताया कि शासन स्तर पर निर्माण इकाई का चुनाव किया जाएगा। निर्माण इकाई की ओर से मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव बनाकर निदेशालय भेजा जाएगा। उसके बाद बजट मिलने पर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा