स्कूल और अस्पतालों में लगेंगे ऊर्जा दक्ष पंखे
अल्मोड़ा। बिजली की खपत कम करने के लिए उरेडा स्कूल और अस्पतालों के साथ ही सरकारी कार्यालयों में ऊर्जा दक्ष पंखे लगाएगा। पहले चरण में नगरपालिका, विभिन्न अस्पतालों, स्कूलों में 183 ऊर्जा दक्ष पंखे लगाए जाएंगे। विभाग का दावा है कि इन पंखों से 50 प्रतिशत तक बिजली खपत कम होगी।
गर्मी बढ़ते ही सरकारी कार्यालयों और घरों में पंखे का उपयोग बढ़ते ही बिजली की खपत भी बढ़ती है। ऐसे में उरेडा ने बिजली खपत कम करने की कवायद शुरू कर दी है। उरेडा के मुताबिक ऊर्जा दक्ष पंखे आम पंखों की अपेक्षा 50 प्रतिशत से अधिक बिजली की खपत कर करेंगे।
2600 रुपये है एक पंखे की कीमत
अल्मोड़ा। उरेडा के मुताबिक एक ऊर्जा दक्ष पंखे की कीमत 2,600 रुपये है जिसकी खरीद निदेशालय स्तर पर हुई है। अल्मोड़ा में उरेडा को ऊर्जा दक्ष पंखे मिल चुके हैं जिन्हें लगाने का काम शुरू हो चुका है।
अल्मोड़ा। उरेडा ने नगरपालिका में 11 पंखे, सीएचसी धौलादेवी, पीएचसी सोमेश्वर, ताकुला में 10 पंखे, लमगड़ा के ठाट गांव में चार पंखे लगाए हैं। जल्द ही जीआईसी अल्मोड़ा, देवायल सल्ट, सलौज, ताड़ीखेत, द्वाराहाट, मासी, नागरखान, लमगड़ा, चौखुुटिया, भिकियासैंण, भलानी, नौगांव रिठागाड़ विद्यालयों में भी ऊर्जा दक्ष पंखे लगाए जाएंगे।
जिले में बिजली की खपत कम करने के उर्जा दक्ष पंखे लगाए जा रहे हैं। पहले चरण में चयनित संस्थानों में पंखे लगाने का काम चल रहा है। – मनोज कुमार बजेठा, परियोजना अधिकारी, उरेडा, अल्मोड़ा