अल्मोड़ा में टैक्सी 500, पार्किंग महज 30 की
अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय में टैक्सी चालकों को राहत पहुंचाने के माल रोड संपर्क मार्ग में पैंतीस लाख रुपये से टैक्सी स्टैंड का निर्माण किया गया। यहां हर रोज विभिन्न हिस्सों से 500 से अधिक टैक्सी पहुंचती हैं लेकिन महज 30 टैक्सी ही यहां पार्क हो सकती हैं। ऐसे में इस चालकों को टैक्सी स्टैंड का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है और उनके लिए अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करना मजबूरी बन गया है।
अल्मोड़ा। टैक्सी स्टैंड में वाहनों को पार्क करने की पर्याप्त जगह न होने से सड़क किनारे खड़े हो रहे वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। आए दिन माल रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है और यात्रियों, राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
नगर क्षेत्र में पार्किंग का निर्माण हो रहा है। इनके बनने के बाद इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। – प्रकाश चंद्र जोशी, अध्यक्ष, नगर पालिका, अल्मोड़ा