काठगोदाम डिपो के एआरएम का स्थानांतरण
हल्द्वानी। काठगोदाम डिपो के एआरएम सुरेश सिंह चौहान का स्थानांतरण हो गया है। उनका स्थांतरण हरिद्वार डिपो कर दिया गया है। इसके अलावा हरिद्वार डिपो के एआरएम प्रतीक जैन का तबादला पर्वतीय डिपो में किया गया है। इसके बाद काठगोदाम में एआरएम का पद खाली हो गया है। ऐसे में अनुमान है कि परिवहन निगम में आने वाले दिनों में कुछ और तबादले हो सकते हैं।