परिवहन निगम ने रोडवेज बसों में अग्निशमन यंत्र लगाने की ली सुध
रुद्रपुर। गर्मी शुरू होने के बाद अब परिवहन निगम को बसों में अग्निशमन यंत्र लगाने की याद आई है। डिपो की बसों में अग्निशमन यंत्र लगाए जा रहे हैं, जबकि वर्षों से कई बसों में लगे यंत्र अपनी समय सीमा पूरी कर चुके हैं और कई से तो यंत्र गायब हैं।
रुद्रपुर डिपो से रोजाना करीब 75 बसों का संचालन होता है। गर्मियों में वाहनों में आग लगने की घटनाएं होती हैं। इसके बावजूद रुद्रपुर डिपो की तमाम बसों में अग्निशमन यंत्र ही नहीं लगे हैं। प्रचंड गर्मी शुरू होने के बाद अब निगम के अधिकारियों ने बसों में लगे यंत्रों की सुध ली है। जबकि यंत्रों की एक निश्चित समय सीमा होती है और समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद यंत्रों में भरा पाउडर खराब होने लगता है। एआरएम महेंद्र कुमार ने बताया कि डिपो की 12 बसों में यंत्र लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा सभी बसों की जांच कराई जा रही है। जिसमें यंत्रों की समय सीमा समाप्त हो गई है उनमें भी नए यंत्र लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा अनुबंधित बसों के स्वामियों को भी इससे अवगत कराया गया है