मौसम में बदलाव का दौर जारी:2 डिग्री बढ़कर 40.5 डिग्री हुआ अधिकतम तापमान, 19 मई तक आंधी व बारिश के आसार
सीकर बादलों के दबाव के साथ ही जिले में बुधवार को भी मौसम में बदलाव का दौर जारी रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आंधी व बारिश का दौर 19 मई तक जारी रहने का संभावना है। बुधवार को दोपहर तक धूप में तेजी रही, दोपहर बाद बादलों के आने से धूप-छांव की स्थिति बनी रही। इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर बुधवार को अधिकतम तापमान 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 40.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 25.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं, जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, सीकर में गुरुवार को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इस दौरान जिले के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है। 19 मई के बाद से मौसम शुष्क होना शुरू होगा। ऐसे में तापमान के साथ गर्मी में भी बढ़ोतरी की संभावना रहेगी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा।