उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिए स्मृति चिह्न, आदर्श प्रशिक्षक दल बनाने का संकल्प लिया
रींगस स्काउट्स एंड गाइड्स संघ रींगस के क्षेत्र में संचालित स्कूलों के स्काउट देशभर में प्रशिक्षण लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। जिस पर शुक्रवार को संघ की प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
संघ सचिव विष्णु कुमार जोशी ने बताया कि नए सत्र 2023-24 में संघ से जुड़े स्कूलों के स्काउट प्रभारियों ने अपनी योग्यता अभिवृद्धि करके आदर्श प्रशिक्षक दल बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प के आधार पर संघ रींगस के स्काट्स को देशभर में एक अलग पहचान देने के लिए कार्य किया जा रहा है। सचिव जोशी ने बताया कि स्काउट विभाग में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल चौमूं पुरोहितान के शंकर लाल जाट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरगोठ के शंकर लाल रैगर, रोवर विभाग से सुभाष कुमार देवंदा स्काउटिंग के एडवांस कोर्स प्रशिक्षण के लिए 18 से 24 मई तक माउंट आबू में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है
गाइड विभाग में हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण के लिए सीसीए शिक्षण संस्थान की कोमल शर्मा ने नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मध्यप्रदेश से प्रशिक्षण लिया है। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बावड़ी की सुनीता कुमारी ने एनटीसी पचमढ़ी से एडवांस कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। इसी तरह संघ के स्काउट व गाईड दोनों विभाग में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संतोषपुरा व आभावास से कृष्ण कुमार शर्मा, मदनावत, अशोक कुमार शर्मा, अंजना गंगावत ने बेसिक कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
आने वाली 26 मई से 2 जून तक सीसीए शिक्षण संस्थान रींगस की गाइड पूजा कुमारी कुमावत माउंट आबू पहुंचकर एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। और गाईड कैप्टन राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बावड़ी सुनीता कुमारी 11 से 15 जून तक दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में पहुंचकर प्रशिक्षण लेगी।
संघ की उपब्धियों पर संघ प्रधान स्वतंत्रता सैनानी कालीदास स्वामी, रोटरी क्लब के सह प्रांतपाल डॉ. अजय सक्सैना, भामाशाह वैद्य शंभू दयाल शर्मा, उप प्रधान सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक पेमाराम चौधरी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट विजय कुमार गुप्ता ने संघ की उपलब्धियों की सरहना की।