ग्राम पंचायतों को मिला दो सत्रों का 19.8 करोड़ बजट
रुद्रपुर। जिले की 375 ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त आयोग और राज्य वित्त से 19 करोड़ 82 लाख 86 हजार रुपये का बजट जारी हुआ है। इसमें 13 करोड़ 69 लाख 57 हजार रुपये की धनराशि राज्य वित्त की पहली किश्त के रूप में मिली है। जबकि पिछले सत्र 2022-23 की लंबे समय से रुकी 15वें वित्त आयोग की दूसरी किश्त की अनटाइड श्रेणी से छह करोड़ 13 लाख 29 हजार रुपये मिले।
ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के 10वें माह में 15वें वित्त आयोग से टाइड और अनटाइड श्रेेणी में 15 करोड़ 39 लाख 96 हजार रुपये का बजट मिला था। अब नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू होने के बाद ग्राम पंचायतों को पिछले सत्र की अनटाइड श्रेणी से छह करोड़ 13 लाख 29 हजार रुपये मिले हैं। जबकि टाइड श्रेणी का बजट अभी मिलना शेष है। जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी बताते हैं कि 15वें वित्त आयोग के अलावा राज्य वित्त आयोग ने भी चालू वित्तीय वर्ष की पहली किश्त के रूप में 13 करोड़ 69 लाख 57 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया है। दोनों ही बजट को शीघ्र ही ग्राम पंचायतों के खातों भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों व स्वच्छता से जुड़े अभियानों में तेजी आएगी।