Thu. Nov 7th, 2024

लोहाघाट उप जिला अस्पताल में कल से शुरू होगी आईसीयू सुविधा

लोहाघाट (चंपावत)। लोहाघाट के उप जिला अस्पताल में आईसीयू (सघन निगरानी इकाई) का उपयोग शनिवार से शुरू हो जाएगा। वर्ष 2021 में बने इस आईसीयू का स्टाफ की कमी से अब तक उपयोग नहीं हो सका है। अलबत्ता अब वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद इसे संचालित किया जा रहा है

टनकपुर के साथ लोहाघाट उप जिला अस्पताल में 2021 में चार-चार बेड के आईसीयू हैं लेकिन स्टाफ नर्स की कमी से इनका संचालन आज तक नहीं हो सका। इससे मरीजों को हल्द्वानी, बरेली या दूसरी जगह ले जाना पड़ता था। अलबत्ता अब दोनों आईसीयू के संचालन के लिए स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय की तैनाती सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग शनिवार को इसे शुरू कर देगा जिसके बाद मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी।

सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि निश्चेतक और विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती के साथ चार स्टाफ नर्स की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। गंभीर मरीज को आईसीयू में सामान्य कर उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया जाएगा। शनिवार से आईसीयू संचालित होने की संभावना है।
वहां राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, सभासद राजकिशोर साह आदि थे। जिले में तीन आईसीयू में से अब तक सिर्फ जिला अस्पताल का आईसीयू ही संचालित है। लोहाघाट की इकाई के शुरू होने के बाद अब टनकपुर का आईसीयू को खोलने की कवायद शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *