समिति की बैठक में लिया निर्णय:जिले के 90 गांवों में लगेंगे BSNL के 4जी टावर, 24 से ज्यादा टावर बिसाऊ क्षेत्र में लगेंगे
झुंझुनूं टेलीफोन सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद नरेंद्र कुमार ने की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की 4जी परियोजना के तहत झुंझुनूं जिले के 90 गांवों में 4जी टावर जल्द लगाए जाएंगे।
इनमें से ज्यादा 24 गांव बिसाऊ क्षेत्र के हैं। इनके बाद खेतड़ी क्षेत्र के 23, उदयपुरवाटी के 10, बुहाना के 9, चिड़ावा के 8, पिलानी के 6 तथा झुंझुनूं व नवलगढ़ के 5-5 गांव शामिल है। इसके लिए राजस्थान परिमंडल में प्राथमिकता से कार्य करने का आह्वान किया और बीएसएनएल की स्कीमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लेकर ग्राम सभाओं का आयोजन करने व फाइबर ब्राडबैंड में सुधार करने की बात कही।
सलाहकार समिति के सदस्य कोलिंडा के महेंद्र सिंह ने बीटीएस टावर के इंजनों के उचित रखरखाव तथा सारी के सरजीत सिंह ने सिगनल की समस्या का जल्द समाधान करवाने के लिए कहा। बैठक में खाटूश्याम क्षेत्र में टावर की संख्या बढ़ाने व नीमकाथाना क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाओं में विस्तार व अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य सिहोट छोटी के रामचंद्र नेहरा, पुरोहित की ढाणी के गोविंद राम सैनी, खाटूश्याम के मोहनलाल, बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक सोहनलाल वर्मा, सीकर के उप महाप्रबंधक अजय कुमार चौहान, चूरू के उप महाप्रबंधक अनिल कुमार विज, सहायक महाप्रबंधक सुभाषचंद्र, चिड़ावा के सहायक महाप्रबंधक प्रदीप, मुख्य लेखाधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़, सहायक महाप्रबंधक परवेज कुमार बलवदा सहित अन्य फिल्ड अधिकारी