सहवाग ने यशस्वी की तारीफ की, कहा- यूपी का यह स्टार कोहली से सीख रहा 50 को 100 में तब्दील करने की कला
आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने की जंग दिलचस्प हो चली है। गुजरात टाइटंस के अलावा अब तक कोई टीम अंतिम चार में स्थान पक्की नहीं कर पाई है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला मुकाबला भी दिलचस्प रहने वाला है।
यह एक वर्चुअल नॉकआउट मैच होगा, क्योंकि दोनों टीमें 13-13 मैच खेल चुकी हैं और यह लीग राउंड का उनका आखिरी मैच होगा। हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। इस मैच से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स के पैनल ने कई खिलाड़ियों को लेकर अपनी-अपनी राय दी
भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने यशस्वी जायसवाल की खूब तारीफ की है। साथ ही यह भी कहा है कि यशस्वी कोहली से छोटी पारियों को बड़ी पारी में तब्दील करने की कला अच्छे से सीख रहे हैं। सहवाग ने कहा- यशस्वी जायसवाल भविष्य के सितारे हैं। उन्होंने 50 को 100 में बदलने की कला विराट कोहली से सीखी है। आईपीएल में 13 गेंदों में 50 रन बनाने के बाद कई बल्लेबाजों ने अपने विकेट फेंके, लेकिन यशस्वी आगे बढ़ते दिख रहे हैं। उनके पास बड़ी पारियां खेलने की कला है।
यशस्वी मूलतौर पर उत्तर प्रदेश के हैं। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं, आईपीएल में यशस्वी राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल के इस सीजन में 13 मैचों में 47.92 की औसत और 166.18 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं। इस सीजन वह एक शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं।
वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पंजाब किंग्स के 18.50 करोड़ रुपये के सैम करन पर बात की। आईपीएल के इस सबसे महंगे प्लेयर ने इस सीजन अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। इस बात के लिए वह कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुके हैं। हालांकि, कैफ ने सैम करन का बचाव किया और कहा कि सिर्फ एक खिलाड़ी के प्राइस टैग की वजह से नहीं बल्कि गलत रणनीति की वजह से टीम की यह हालत हुई है।
कैफ ने कहा- किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन को उसकी कीमत के आधार पर आंकना सही नहीं है। सैम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के कारण सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उभरे, लेकिन पंजाब के साथ समस्या यह है कि उन्होंने कगिसो रबाडा जैसे बेहतरीन गेंदबाज को टूर्नामेंट के अधिकांश मैचों में डगआउट में बैठाकर रखा।
राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने पास रखने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे। भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारत के दिग्गज रिस्ट स्पिनर की जमकर तारीफ की।
हरभजन ने कहा- चहल की खासियत यह है कि वह एक मूल स्पिनर की तरह गेंदबाजी करते हैं। उनके पास एक अलग कला है। वह वेरिएशन के बॉस हैं। वह बाकी स्पिनरों से अलग हैं क्योंकि वह गेंद का अच्छा उपयोग करते हैं। गेंदबाजी के वक्त तहल क्रीज का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं और धीमी गेंदबाजी में भी माहिर है। आखिरी के पांच ओवरों में उन्हें खेलना ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्योंकि वह काफी वाइड गेंदबाजी करते हैं। चहल एक बहादुर गेंदबाज हैं, चैंपियन गेंदबाज हैं