Tue. Apr 29th, 2025

गर्सलेख के समीप खाई में गिरा डंपर, दो घायल

पाटी (चंपावत)। देवीधुरा जा रहा एक डंपर खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो चालक और डंपर मालिक घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से पाटी अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस उपनिरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात एक डंपर सिमलखेत से देवीधुरा जा रहा था। पाटी से तीन किलोमीटर दूर गर्सलेख के पास डंपर अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन चालक दीपक सिंह धौनी (36) निवासी मडलक पंचेश्वर और वाहन मालिक उमेद सिंह बिष्ट (32) निवासी ढरौंज देवीधुरा दोनों घायल हो गए। वहीं दोनों ने बताया कि डंपर के सामने अचानक गुलदार दिखने से वाहन अनियंत्रित हुआ। पाटी अस्पताल की चिकित्साधिकारी डॉ. मोनिका ने बताया कि दीपक के सिर में चोट लगने से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस दौरान रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, दीपक सिंह, होमगार्ड बसंत सिंह, रोहित परवाल आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *