शुभमन गिल ने शतकीय पारी के दम पर तोड़ दिए ये रिकॉर्ड, इस मामले में बने सबसे युवा खिलाड़ी
आईपीएल के 16वें सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड्स बने. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले गए इस मैच में 2 शानदार शतकीय पारियां देखने को मिलीं. पहली पारी के दौरान विराट कोहली के बल्ले से जबकि दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल के बल्ले से. गुजरात ने इस मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से मात देने के साथ लीग स्टेज का अंत 20 अंकों के साथ किया
आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 197 रनों का स्कोर भी बनाया. विराट कोहली के बल्ले से 61 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली. जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया
शुभमन गिल ने अपनी 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी के दम कई नए रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया है. गिल अब टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी के साथ 25 बार किसी पारी में 50 या उससे अधिक का स्कोर करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने 23 साल 255 दिनों की उम्र में यह मुकाम हासिल किया.
आईपीएल में लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने
साल 2023 शुभमन गिल के लिए अभी तक काफी शानदार बीता है. आईपीएल के इस सीजन में गिल अब तक 14 पारियों में 56.67 के औसत से 680 रन बना चुके हैं. शुभमन गिल के बल्ले से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 101 रनों की पारी निकली थी. गिल ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भी इसी फॉर्म को जारी रखते हुए 104 रनों की बेहतरीन पारी खेल दी. अब वह आईपीएल इतिहास में लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
गिल अपनी 104 रनों की पारी के दम पर आईपीएल में गुजरात की तरफ से सर्वाधिक रनों की निजी पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बने हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड गिल के ही नाम था जब उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली थी