IPL 2023: लीग स्टेज के मुकाबलों का हुआ अंत, ऑरेंज कैप में शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग, शमी के पास पर्पल कैप
आईपीएल के 16वें सीजन के लीग स्टेज का अंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले गए मुकाबले के साथ हो गया. इस सीजन प्लेऑफ में गतविजेता गुजरात के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस की टीम जगह बनाने में कामयाब हुई है. आरसीबी को अपने आखिरी मुकाबले में मिली हार के कारण वह प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गए.
लीग स्टेज के 70 मुकाबलों का अंत होने के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट में आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस का जलवा साफतौर पर देखने को मिला. फाफ लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. इस सीजन उन्होंने 14 पारियों में 56.15 के औसत से कुल 730 रन बनाए. फाफ ने इस दौरान 8 अर्धशतकीय पारियां भी खेली. उनका इस सीजन सर्वाधिक स्कोर 84 रनों का रहा.
ऑरेंज कैप लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले शुभमन गिल आ गए हैं. गिल ने 14 पारियों में अब तक 56.67 के औसत से कुल 680 रन बनाए हैं. गिल के बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले. अब गिल के पास प्लेऑफ मैचों के दौरान फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ने का मौका होगा. उनके और फाफ के बीच सिर्फ 50 रनों का अंतर है. सर्वाधिक रन बनाने वाली लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 14 पारियों में 53.25 के औसत से 639 रन इस सीजन बनाए.
पर्पल कैप लिस्ट में मोहम्मद शमी और राशिद खान के बीच जबरदस्त जंग
पर्पल कैप लिस्ट पर नजर डाली जाए तो उसमें गुजरात टाइटंस के 2 मैच विनिंग गेंदबाजों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. शमी और राशिद ने अब तक इस सीजन 24-24 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन मोहम्मद शमी का औसत बेहतर होने की वजह से वह पर्पल कैप को अपने पास बरकरार रखने में कामयाब रहे. सर्वाधिक विकेट लेने वाली इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ तीसरे जबकि पीयूष चावला 20 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं.