Fri. Nov 22nd, 2024

एम्बाप्पे के दो गोल से जीता पीएसजी, खिताब की दहलीज पर; ऑक्सेरे को 2-1 से हराया

गत विजेता पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) फ्रेंच लीग का रिकॉर्ड 11वां खिताब जीतने से सिर्फ एक अंक दूर खड़ा है। उसने रविवार की रात ऑक्सेरे को 2-1 से हराकर दूसरे स्थान पर मौजूद लेंस पर छह अंकों की बढ़त को बरकरार रखा है। पीएसजी की इस जीत में दोनों गोल स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने किए। लीग-1 में सिर्फ दो दौर के मुकाबले शेष रह गए हैं। पीएसजी को इस सप्ताह स्ट्रॉसबर्ग को सिर्फ बराबरी पर रोकना है। 11वां खिताब जीतने पर पीएसजी 10 बार की चैंपियन सेंट एटिएने को पीछे छोड़ देगा।

खेल के पहले आठ मिनट में ही पीएसजी ने एम्बाप्पे के दो गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त बना ली। दोनों ही गोल में लियोनल मेसी की भूमिका रही। इन दो गोल के साथ एम्बाप्पे एक बार फिर लीग के शीर्ष गोल स्कोरर बन गए हैं। उनके 28 गोल हो गए हैं। उन्होंने 26 गोल करने वाले लेंस के स्ट्राइकर एलेक्जेंडर लोकाजेटे को पीछे छोड़ दिया है।

पीएसजी का कमजोर रक्षण फिर बना परेशानी
दो गोल की बढ़त के बावजूद पीएसजी का रक्षण एक बार फिर उसके लिए सिरदर्दी बना रहा। पहले हाफ के खत्म होने से कुछ मिनट पहले रेयान रावेलसन का निशान क्रास बार से टकरा गया, जिसे गोलकीपर जियानलुइगी डोन्नरमा ने बिजली की तेजी से बचाया। 51वें मिनट में ऑक्सेरे ने बढ़त कम कर दी। लेसीन सिनायेको ने गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। 75वें मिनट में डोन्नरमा ने हेंस के शॉट का खूबसूरती से बचाव किया।

विनिसियस पर रंगभेदी हमला, एम्बाप्पे समर्थन में उतरे
ला लिगा में रियल मैड्रिड और वेलेंसिया के बीच खेले गए मुकाबले में रियल केब्राजीली स्ट्राइकर विनिसियस जूनियर एक बार फिर रंगभेद के शिकार हुए। रियल के कोच कार्लो एंसोलेटी के मुताबिक विनिसियस को मैच के दौरान गोल के पीछे बैठे एक दर्शक ने बंदर कहकर पुकारा। वह अपने फुटबालर को मैदान से बाहर बुलाने के पक्ष में थे। इस दौरान मैच बीच में रोकना पड़ा। बाद में उन्हें मैदान से बाहर भी बुला लिया गया। रियल यह मुकाबला 0-1 से हार गया। विनिसियस पर स्पेन में लगातार रंगभेदी टिप्पणियां हो रही हैं। एम्बाप्पे ने सोशल मीडिया पर विनिसियस का समर्थन करते हुए लिखा कि आप अकेले नहीं है, हम आपके साथ हैं और आपके समर्थन में खड़े हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *