देहरादून में 39 डिग्री पहुंचा तापमान, गर्मी ने छुड़ाए पसीने, मंगलवार को राहत के आसार
सोमवार को देहरादून के मौसम ने लोगों को जमकर सताया। दोपहर के समय लोग गर्मी के चलते पसीने में नजर आए। घरों से बाहर निकलने वालों को लू ने भी थपेड़ा, खासकर दुपहिया वाहन चालकों को। जो दोपहर के समय में सफर कर रहे थे।