श्रमिकों के बच्चों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से मिलेगी शिक्षा
बागेश्वर। आंगनबाड़ी केंद्र या विद्यालय जाने में असमर्थ श्रमिकों के बच्चों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। डीएम अनुुराधा पाल ने बाल श्रम टास्क फोर्स की बैठक में खनन या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वालों के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय या अन्य ब्रिज कोर्स के माध्यम से शिक्षा देने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की यह कवायद श्रमिकों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की जा रही है।
सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए संबंधित विभागों से संयुक्त टीम बनाकर छापा मारने के निर्देश दिए। पुलिस को श्रमिकों के साथ ठेकेदारों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से बाल श्रम रोकने के लिए निर्माण स्थल, होटल, ढाबे और खनन क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहा। बाल मजदूरी कराते पकड़े जाने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को आगामी बैठक में विस्तृत रिपोर्ट और स्पष्ट डाटा के साथ आने के सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, बाल कल्याण समिति के सदस्य जगदीश जोशी आदि मौजूद रहे