डॉ. अजय बने पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ मेेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. अजय आर्या ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। बता दें कि पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद बरौनिया ने कुछ समय पूर्व त्यागपत्र दे दिया था।
मंगलवार को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय आर्या ने बेस अस्पताल पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। कुछ औपचारिकताओं के बाद पूर्व प्राचार्य डॉ. अरविंद बरौनिया ने उन्हें मेडिकल कॉलेज से संबंधित जरूरी कागज सौंपे। वह तीन दिन पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज और तीन दिन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देंगे। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के नोडल डॉ. अनिल पांडे, मनोचिकित्सक डॉ. ललित भट्ट आदि शामिल रहे।
बता दें कि पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद बरौनिया ने 28 मार्च को अपना त्यागपत्र चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजा दिया था। 18 अप्रैल को त्यागपत्र स्वीकार करने का प्रस्ताव शासन को मिला। 15 मई को राज्यपाल ने त्यागपत्र स्वीकार करने की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके बाद चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने अल्मोड़ा बेस अस्पताल में एमएस पद पर तैनात डॉ. अजय आर्या को पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त करने का आदेश जारी किया।