Wed. Nov 27th, 2024

धोनी के खिलाफ मैच गंवाकर हार्दिक पांड्या को नहीं है मलाल, बताया गुजरात टाइटन्स कहां चूक गई

हार्दिक पांड्या ने माना कि उनकी टीम से कुछ बड़ी गलतियां हुईं. गुजरात टाइटन्स के कप्तान ने कहा, ”गेंदबाजी में हम काफी हद तक बेहतर रहे. लेकिन कुछ गलतियां हम पर भारी पड़ गई. जिस तरह की गेंदबाजी हमारी थी उस हिसाब से हमने 15 रन ज्यादा खर्च कर दिए. काफी हद तक हमने बहुत सही चीजें की. बीच में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही. हम हमारे प्लान लागू कर रहे थे.”

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, ”हमें ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं है. हमारे पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. हम उस पर फोकस करेंगे. ये सीजन हमारे लिए बहुत ही अच्छा रहा है.”

गुजरात के पास है एक और मौका

पांड्या ने धोनी की जमकर तारीफ की है. पांड्या ने कहा, ”धोनी की सबसे बेहतरीन बात उनके द्वारा गेंदबाजों का इस्तेमाल करना है. वो ये तय कर देते हैं कि जीत दर्ज करने के लिए आपको 10 रन एक्सट्रा बनाने होंगे. अगर हम अगला मुकाबला जीतने में कामयाब रहते हैं तो फाइनल में सीएसके का सामना करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. जिंदगी में मलाल करना अच्छा नहीं है. हमने 15 रन ज्यादा खर्च किए और बल्ले से भी हम बेहतर नहीं कर पाए. दो दिन बाद वापसी करके हमें फाइनल में जगह बनाने पर सोचना होगा.”

बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप करके क्वालीफायर वन का टिकट हासिल किया था. हालांकि गुजरात के पास क्वालीफायर टू खेलने का मौका है. 26 मई को क्वालीफायर टू खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *