Fri. Nov 8th, 2024

ब्रावो और नरेन के खास क्लब में शामिल हुए जडेजा, यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय

आईपीएल में रवींद्र जडेजा ने अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 225 आईपीएल मैचों में 151 विकेट लिए हैं और 2677 रन बनाए हैं। जडेजा ने गुजरात के खिलाफ मैच में आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही वह आईपीएल में 150 विकेट लेने और 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। वहीं, जडेजा ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं।

रवींद्र जडेजा ने गुजरात के खिलाफ पहले क्वालिफायर मैच में दसून शनाका को आउट करके यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में उन्होंने डेविड मिलर को भी आउट किया। जडेजा ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लिए।

ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन भी जडेजा से पहले ऐसा कर चुके हैं। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में 161 मैच खेले और 1560 रन बनाए। वहीं, 183 विकेट भी झटके। ब्रावो ने फील्डिंग के दौरान 80 कैच भी पकड़े। ब्रावो के बाद सुनील नरेन ने यह उपलब्धि हासिल की। नरेन अब तक आईपीएल में 1046 रन बना चुके हैं और 163 विकेट भी ले चुके हैं। जडेजा विकेट लेने के मामले में भले ही इन दोनों से पीछे हों, लेकिन वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 150 से ज्यादा विकेट भी ले चुके हैं।

मैच में क्या हुआ?
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 172 रन बनाए। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 और डेवोन कॉन्वे ने 40 रन बनाए। अंत में जडेजा ने 22 रन की उपयोगी पारी खेली। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम कभी लय में नहीं दिखी। शुभमन गिल ने 42 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। अंत में राशिद खान ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और गुजरात की टीम मैच हार गई। इस मुकाबले में जीत के साथ ही चेन्नई की टीम फाइनल में पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *